संदेश

Social लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मन लड़की का, पर शरीर लड़के का ; एक ट्रांसवुमेन का जिंदगीनामा ; एक ऐसा दर्द जो बिरले ही झेल पाते

चित्र
बरेली में स्टेज परफॉर्म कर काफी अवॉर्ड-रिवॉर्ड जीतने वाली ट्रांसवुमन सोनिया पांडे इन दिनों रेलवे में जॉब करती हैं। सोनिया की इच्छा अगले साल तक मुंबई आकर अपने डांस का हुनर लोगों के सामने लाने की है। लड़के से लड़की बनीं सोनिया ने ट्रांसजेंडर डे पर अपने इस सफर की बातें- जब बहनों की शादी हुई तो मेरी शादी की बात होने लगी। उस समय भी खुलकर नहीं कह पाई। अगर मना करेंगे, तब पूरे खानदान की इज्जत मिट्‌टी में मिल जाएगी। उस समय इंडीकेशन देती थी कि शादी में दिलचस्पी नहीं है, लेकिन उन्हें समझ में नहीं आया। मेरी शादी हुई, पर शारीरिक संबंध नहीं बना, क्योंकि मेरे अंदर ऐसी कोई फीलिंग ही नहीं थी। बात बढ़ी तो घरवाले पूछने लगे। मैंने बताया कि मेरे अंदर लड़की वाली फीलिंग है। यह सुनकर घर में बहुत बवंडर मचा। जहां शादी हुई थी, उन्होंने भी बहुत उल्टा-सीधा सुनाया। आखिरकार एक साल में तलाक हो गया। छोटी थी तो लड़कियों के कपड़े पहनने का बहुत मन करता था। मां मुझे फ्रॉक पहनाती थी, तब बड़ी खुश होती थी। मां से कहती थी कि मेरे कपड़े मत बदलना, मुझे यही पहनना है। 12-13 साल की हुई, तब समझ आया कि मेरा जन्म गलत शरीर में हो गया है। ...